Introduction: What Is Arduino ( in Hindi )

About: Hi Friends My name is Yogesh. I love electronics and Arduino.

दोस्तों अगर आप amazing electronics projects बनाने की सोच रहे हैं, जैसे कि रोबोट बनाना, Drone बनाना, Quadcopter बनाना 3D Printer बनाना, होम ऑटोमेशन जिसमें आप अपने घर की चीजों जैसे TV, AC, Fan, LED, आदि को अपने फोन,कम्प्यूटर या टैब से कंट्रोल कर सकें । तो ये सब आप Arduino Board की सहायता से बना सकते हैं । तो बडे आराम से ध्यान से इस पोस्ट को पढिये और जानिए Arduino क्या है ?

Step 1: जानें Arduino क्या है ?

Arduino एक Open source electronics platform है जो कि आसानी से use क़िये जाने वाले software और hardware पर आधरित है ।यानि कि आप बडी आसानी के साथ इसको सीख सकते हैं । इसमें जो arduino programming language है वो Wiring firmware पर आधारित(based) है जबकि Arduino software (IDE), Processing पर आधारित है । Arduino की official website arduino.cc है |

Step 2: Arduino Board क्या है ? जानें

मेरी और आपकी भाषा में Arduino Board एक छोटा सा CPU है जिसमें एक चिप लगी होती है जिसे हम microcontroller या MCU कहते हैं । इस चिप में हम अपना प्रोग्राम Upload कर इसकी Pins को अपने हिसाब से Input या Output में set कर मनचाही डिवाइस कनेक्ट कर उसे Control या Hack करके मनचाही चीजें या project बना सकते हैं ।

Step 3: Know About Types of Arduino Board

Arduino Board के कई variants आते हैं जैसे कि arduino UNO, arduino nano, arduino mega, arduino pro mini आदि । इनमें से सबसे Populer Arduino UNO है । आगे हम Arduino UNO के बारे में ही बात करेंगे ।

Step 4: Arduino UNO

Arduino UNO एक छोटा सा electronic Board है जो आपके हाथ में बडे आसानी से फिट हो जाएगा । इस Board में ATmega328P Chip लगी होती है जिसकी क्षमता 32 KB होती है । ये आपको सुनने में भले ही

कम लग रही हो लेकिन ये आपके प्रोजेक्ट बनाने के लिए पर्याप्त है । यदि आपको ज्यादा memory और PINS की जरूरत है तो उसके लिए Arduino Mega है जिसकी मेमोरी 256 KB होती है ।

अब चलिए आपको Arduino UNO के Parts के और Pinout की जानकारी देते हैं –

आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें